The year was 1987. Major Ramaswamy Parameswaran, commissioned to the Mahar regiment for Operation Pawan, as per the Indo-Sri Lanka Agreement, was sent to Sri Lanka to maintain law and order as part of the part of the Indian Peace Keeping Force (IPKF). On the night of 25th November 1987, the Major was returning with his column of troops after a search operation in the stark darkness of the night, when, to their surprise, a group of militants ambushed them.
भारत की धरती पर एक से बढ़कर एक वीर पैदा हुए हैं, जिन्होंने अपने जज्बे और साहस से देश का मान बढ़ाया है। ऐसे ही एक वीर थे मेजर रामास्वामी परमेस्वरन। ये वो योद्धा थे जिन्होंने श्रीलंका में विजय पताका फहराई और वीरगति को प्राप्त हुए। मेजर रामास्वामी परमेस्वरन श्रीलंका के 'ऑपरेशन पवन' में शहीद हो गए और उन्होंने भारत सरकार का युद्ध काल में दिया जाने वाला सर्वश्रेष्ठ सम्मान परमवीर चक्र प्राप्त किया। सेना में कमीशंड अधिकारी के रूप में वो महार रेजिमेंट में 16 जनवरी, 1972 को शामिल हुए थे। उन्होंने मिजोरम और त्रिपुरा में युद्ध में भाग लिया था। वो अपने स्वभाव में अनुशासन और सहनशीलता के कारण बहुत लोकप्रिय अधिकारी थे और उन्हें उनके साथी 'पेरी साहब' कहा करते थे।
#MajorRamaswamyParameswaran #LTTE #SriLanka #OneindiaHindi